• Tue. Dec 5th, 2023

Aid Physiotherapy Home Service में आपका स्वागत है। Aid Physiotherapy Home Service Patna का पहला physiotherapy home visit website है जो लोगों घर बैठे – बैठे बीमारी के अनुसार Best Physiotherapist Patna में उपलब्ध करवाता है। अगर आप भी पटना में Home Physiotherapy के लिए physiotherapist की तलाश में हैं तो आप बिलकुल सही जगह आए हैं।

सबसे पहले बात करते हैं कि Aid Physiotherapy Home Service क्या है?

Aid Physiotharapy Home Service अपने तरह की पहली और एकमात्र physiotherapy home visit website है जो आपको घर पर दर्जनों तरह की बीमारियों का इलाज और मैनेजमेंट उपलब्ध करवाते हैं। Physiotherapy Treatment at Home के लिए हमारी टीम में एक से बढ़ कर एक Best Physiotherapist हैं जो काफी अनुभवी और Skilled हैं।

Physiotherapy At Home Services List

Physiotherapy at home

हम लगभग हर उन सभी तरह की बीमारियों के लिए फिजियोथेरेपी की सुविधा घर पर उपलब्ध करवाते हैं जिसका भी इलाज फिजियोथेरेपी के द्वारा और घर पर संभव है। जैसे कि –

स्ट्रोक
पैरालिसिस
बेल्स पाल्सी या चेहरे का लकवा
घुटने का दर्द
गर्दन दर्द
बैक पेन
फ्रोजेन शोल्डर
टोटल हिप रिप्लेसमेंट यानी कूल्हे का प्रत्यारोपण
घुटने का प्रत्यारोपण यानी टोटल नी रिप्लेसमेंट
हड्डी टूटने के बाद कि समस्या के लिए
कंधे के जाम होने की स्थिति में
सेरेब्रल पाल्सी से जूझ रहे बच्चों के लिए
गठिया
रीढ़ की हड्डी से जुड़ी समस्या
फ्रैक्चर
पैराप्लेजिया

इन सब स्थिति के साथ साथ हम उन सभी बीमारियों और स्थितियों के लिए फिजियोथेरेपी की सुविधा घर पर उपलब्ध करवाते हैं जिसमें फिजियोथेरेपी की जरूरत होती है।

हमारी विशेषताएं –

हमारी टीम में केवल Experienced और Skilled फिजियोथेरेपिस्ट ही मौजूद है। हम एक ही फिजियोथेरेपिस्ट को दर्जनों तरह की बीमारी देखने के लिए नहीं कहते हैं। बल्कि हमारे टीम में अलग-अलग कंडीशन के लिए अलग-अलग Best Physiotherapist मौजूद है। जैसे कुछ फिजियोथेरेपिस्ट ऐसे हैं जो फ्रोजन शोल्डर की स्थिति में मरीज का इलाज करने में महारत हासिल रखते हैं। ऐसे में जो मरीज कंधे की समस्या से जूझ रहे हैं, यानी अगर किसी को फ्रोजन शोल्डर या एडहेसिव कैप्सूलाइटिस है तो उन्हें हमारी टीम के वैसे फिजियोथेरेपिस्ट देखने जाते हैं जो फ्रोजन शोल्डर के इलाज में महारत रखते हैं। इसी तरह अलग-अलग बीमारियों के लिए हमारी टीम में अलग-अलग Best Physiotherapist मौजूद हैं।

पिछले 2 सालों में कोरोनावायरस ने अच्छी खासी तबाही मचाई है। अभी भी खतरा पूरी तरीके से टला नहीं है। यही वजह है कि हम अपने मरीजों की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता देते हैं। इस कारण हमारी टीम में केवल और केवल वैसे ही Physiotherapist Doctor काम करते हैं जो हो पूरी तरीके से वैक्सीनेटेड हैं।

इसके अलावा घर पर फिजियोथेरेपी (Physiotherapy at Home) के लिए जब हमारे फिजियोथेरेपिस्ट जाते हैं तो वह मरीज के सुरक्षा का पूरा पूरा ध्यान रखते हैं।

ऐसे में अगर आप पटना में घर पर फिजियोथेरेपी के लिए एक अच्छे फिजियोथेरेपिस्ट की तलाश में है तो आप हमें तुरंत फोन या मैसेज कर सकते हैं।

Physiotherapist home visit Charges

आज आमतौर से मार्किट में और बड़े अस्तपाल से जाने वाले Physiotherspy Doctor Home Visit के काफी रुपए लेते हैं। लेकिन Aid Physiotherspy Home Service Patna में Home विजिट की सुविधा महज़ 399 रुपए प्रति विज़िट उपलब्ध करवाती है। हम हम Physiotherapy Home Visit Fees कम लेने के बावजूद गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध करवाते हैं।

तो अगर आप भी Physiotherapy Home Visit या Physiotherapy at Home के लिए एक अच्छे तथा top most physiotherapist in patna की तलाश में हैं तो बेजीझक हमें फोन करें। हमारा उद्देश्य केवल पैसे कमाना ही नहीं बल्कि सेवा भाव से काम करना है। हमारी पहली प्राथमिकता मरीज़ों की सेवा, सुरक्षा और समुचित लाभ है।

हम पिछले काफी समय से लोगों को घर पर फिजियोथेरेपी (Home Physiotherapy Service) की सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं।

आप यहां कुछ हमारे द्वारा ठीक किए गए लोगों के फीडबैक भी देख सकते हैं –

अधिक जानकारी के लिए आप हमें नीचे दिए गए नंबर्स पर फ़ोन कर सकते हैं – 9472920490

आप हमें इस नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज भी कर सकते हैं।

Aid Physiotherapy Home Services patna
Physiotherapist for home visit feedback
Physiotherapy home service patna

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *