मेडिकल फील्ड में बड़े स्तर पर लेजर थेरेपी का उपयोग इलाज के लिए किया जाता है। फिजियोथेरेपी विभाग में भी लेजर थेरेपी (Laser in physiotherapy) का महत्व है। कई तरह की बीमारियों का इलाज करने के लिए लेजर थेरेपी की मदद ली जाती है।
तो चलिए आपको इस आर्टिकल में हम बताते हैं कि लेजर थेरेपी क्या है, तथा लेजर फिजियो थेरेपी (laser physiotherapy)के बारे में हम आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। इसके तहत हम लेजर थेरेपी के इंडिकेशन, कॉन्ट्रा इंडिकेशन इत्यादि के बारे में भी बात करेंगे।
● फिजियोथेरेपी में लेजर – laser in Physiotherapy in Hindi
यहां लेजर एक प्रकार का लाइट है जो कि एक मशीन के द्वारा निकलता है इसी लाइट का उपयोग फिजियोथेरेपी में कई अलग अलग तरह की बीमारियों का इलाज करने के लिए किया जाता है। आमतौर से Laser physiotherapy में musculoskeletal condition से जुड़ी बीमारियों का इलाज करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
लेजर कई अलग- अलग शब्दों से मिल कर बना है।
● लेजर का फुल फॉर्म – LASER full form in Hindi
LASER वास्तव में L.A.S.E.R से मिल कर बना है। इसका फुल फॉर्म Light Amplification by Stimulated Emission of Radiation होता है। Physiotherapy में लेजर थेरेपी को Photobiology या Bio stimulation के नाम से भी जाना जाता है।
● लेजर थेरेपी का उपयोग – use of laser therapy in Hindi

ऐसा माना जाता है कि लेजर कनेक्टिव टिशु के फंक्शन को इफेक्ट करता है। इसके अलावा यह कनेक्टिव टिशु के रिपेयर को भी बढ़ावा देता है। इसके अलावा यह भी माना जाता है कि लेजर एक anti-inflammatory एजेंट की तरह काम करता है। लेजर का वेवलेंथ 632 से 904 nm तक होता है। इसी वेवलेंथ का उपयोग विभिन्न musculoskeletal disorders treatment के लिए किया जाता है।
आमतौर से लेकर का उपयोग दर्द से आराम के लिए किया जाता है इसका उपयोग करने से टिशू का डिजेनरेशन काफी तेजी से होता है। इसके अलावा इन्फ्लेमेशन कम करने के लिए भी इसका उपयोग होता है।
● लेजर कहाँ उपयोग किया जाता है – Laser physiotherapy indication in Hindi
लेजर का उपयोग कई अलग अलग तरह की बीमारियों में किया जाता है इसमें मुख्य रूप से निम्नलिखित बीमारियां शामिल है-
घुटने, कूल्हे तथा एंकल का ऑस्टियोअर्थराइटिस
रह्युमेटोइड अर्थराइटिस
TMD की स्थिति में
Hip या कंधे की बर्साइटिस में
लो बैक डिस्क डिजेनरेशन में
Disc herniation में
Sciatica की स्थिति में
neuropathic pain होने पर
Tendonitis होने पर
Tennis elbow की समस्या में
Plantar fasciitis होने में भी इसका उपयोग होता है।
● इन कंडीशन्स में लेजर थेरेपी नहीं देना है – Laser Physiotherapy Contraindications in Hindi
एक और जहां कई तरह की बीमारी में लेजर का उपयोग किया जाता है। वहीं कुछ ऐसी बात बीमारी भी है जिसमें गलती से भी लेकर का उपयोग नहीं किया जाता है। साथ ही इसका उपयोग करते समय काफी सावधानी बरतनी होती है।
आंख – कभी भी लेजर को आंख के सामने नहीं लाना चाहिए। अगर लेजर लाइट आंख में जाता है तो बहुत परेशानी हो सकती है। इसलिए लेजर देते समय हमेशा मरीज को आंख ढके रहने के लिए कहे या उस ने चश्मा पहना दे।
कैंसर – कैंसर के मरीज में भी लेजर थेरेपी देने से मना किया जाता है.
प्रेग्नेंसी – गर्भवती महिलाओं में भी लेजर का उपयोग नहीं करना चाहिए। अगर गर्भवती महिलाओं में लेजर थेरेपी का उपयोग किया जाता है तो संभव है कि महिला को कुछ समस्या होने के साथ-साथ पेट में पल रहे बच्चे को भी समस्या हो सकती है। इसलिए गर्भवती महिलाओं में लेजर थेरेपी न दें।
Epileptics Patient: इस बीमारी से ग्रसित मरीज को अगर लेजर थेरेपी दी जाती है तो संभव है कि लाइट पड़ने की वजह से मरीज को दौरा पड़ सकता है। इसलिए लेजर थेरेपी देने से पहले यह बात कंफर्म कर ले कि मरीज एपिलेप्टिक नहीं है। और अगर है तो गलती से भी लेजर थेरेपी न दें। आवश्यक होने पर लेजर की बजाय दूसरे विकल्पों का उपयोग करते हुए मरीज का इलाज करें।
कुछ मरीजों में लेजर का उपयोग करने पर कुछ गलत रिएक्शन देखने को मिल सकता है। ऐसे में किसी मरीज में एलर्जी के लक्षण या रिएक्शन देखने को मिलते हैं तो तुरंत लेजर थेरेपी का उपयोग वैसे मरीजों में बंद कर दें।
इस आर्टिकल में हमने लेजर थेरेपी के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आप फिजियोथेरेपी में लेजर के बारे में कुछ और जानना चाहते हैं या फिजियोथेरेपी से संबंधित कोई प्रश्न आपके पास है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। अगर यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें।
धन्यवाद
घुटने की लिगामेंट कमजोर होने और छोटा सा टियर होने पर क्या लेजर थेरेपी लेनी चाहिए ,यदि हां ,तो कितने समय तक?
क्या wave lenth therapy बीस दिन तक तक लेना सेफ है ?
Please contact your nearest physiotherapy clinic or any hospital.